Site icon Navpradesh

यह 10 बैंकों का विलय नहीं, उनकी हत्या, होगा आंदोलन : एआईबीईए

10 banks, merger, aibea murder,

bank merger

हैदराबाद/नवप्रदेश। केंद्र के 10 बैंको (10 banks) के विलय (merger) के फैसले पर अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन (aibea) ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने इसे बैंकोंं की हत्या (murder) करार दिया है। और आंदोलन की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 बैंकों के विलय (merger) की घोषणा की थी।

एआईबीईए के महासचिव वेंकटचलम ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों (पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आंध्र बैंक) के विलय (merger) के फैसले की समीक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इस फैसले का मतलब है कि अब छह बैंक बंद हो जाएंगे।

सरकार इसे विलय (merger) कह सकती है लेकिन वास्तव में यह छह बैंकों की ‘निर्मम’ हत्या है क्योंकि वर्षों में बने ये छह बैंक विलय के बाद बैंकिंग परिदृश्य से गायब हो जाएंगे। वेंकटचलम ने एआईईबीए बैनर के अंदर के बैंक कर्मचारियों से छह बैंकों के बंद करने के फैसले का विरोध करने का आह्रान करते हुए कहा कि हम जल्द ही आंदोलन और हड़ताल शुरू करेंगे।

Exit mobile version