World CORONA के 50 फीसदी से अधिक मामले सिर्फ भारत, अमेरिका और…

world corona, Still recorded, 50 percent,

corona

वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (world corona) के विश्वभर में अब तक दर्ज (Still recorded) किये गए कुल 21,815,984 मामलों में से 50 प्रतिशत (50 percent) से अधिक 11,44,4806 मामले भारत, अमेरिका और ब्राज़ील में दर्ज किये गए हैं।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 21,815,984 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 772,856 लोगों की मृत्यु हुई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,437,573 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 170,493 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,359,570 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 108,536 लोगों की मौत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 55,079 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,02,743 हो गयी है। वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 51,797 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,77,779 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 673,166 हो गए हैं।

You may have missed