WI vs IN 2019: पंत से और मैच विनर पारिया देखने को मिल सकती है : कोहली
गुयाना। भारतीय कप्तान विराट कोहली virat kohli और नए विकेटकीपर रिषभ पंत rishabh pant दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज आखिरी मुकाबले में मैच फिनिशर की भूमिका निभाने के लिये प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज से अच्छा प्रदर्शन करने को देखने मिल सकता है।
भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे ट्वंटी 20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करते हुये सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इस मैच में पंत rishabh pant ने नाबाद 65 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पंत rishabh pant ने हालांकि पहले दो मैचों में काफी निराश किया था और फ्लोरिड में खेले गये पहले और दूसरे मैच में शून्य और चार रन बनाये। उन्होंने कप्तान विराट के साथ पांचवें विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी करते हुये टीम को जीत दिलाई। पंत rishabh pant ने 42 गेंदों की पारी में चार चौके और चार छक्के लगाये तथा करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 65 रन की पारी खेली।
विराट ने मैच के बाद कहा,” बहुत बढिय़ा। पहले दो मैचों में उन्होंने निराशाजनक खेला और रन नहीं बना सके। लेकिन टी-20 ऐसा है। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह पूरी क्षमता के साथ टिककर खेलेंगे। उन्होंने बड़े शॉट्स खेले और पूरी लय के साथ पारी निभाई।