Second Round Counselling : शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में इस बार दाखिले की रफ्तार उम्मीद से धीमी रही है। राज्य में D.El.Ed. और B.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए सेकंड राउंड काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले राउंड के बाद भी करीब सात हजार सीटें खाली रह गई हैं।
अब दूसरे चरण में दाखिले के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके आधार पर सोमवार, 13 अक्टूबर से कॉलेजों में प्रवेश शुरू किए जा रहे हैं। इस बार दोनों कोर्सों में कुल मिलाकर लगभग 21 हजार सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में कुल तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी। पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। अब 13 अक्टूबर को संशोधित फाइनल लिस्ट जारी की जा रही है, जिसके अनुसार 16 अक्टूबर तक प्रवेश (Second Round Counselling) प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, विभाग ने यह भी बताया कि D.El.Ed. कोर्स की कुल 6660 सीटों में से दो हजार से अधिक अब तक खाली हैं, जबकि B.Ed. की 14,400 सीटों में से करीब पांच हजार सीटें नहीं भरी जा सकी हैं।
द्वितीय चरण की दूसरी मेरिट लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी होगी। इस सूची के आधार पर 24 से 28 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे। इसी तरह, इस राउंड की तीसरी और अंतिम लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इस पर दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के बाद 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रवेश (Second Round Counselling) दिए जाएंगे।
विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि यदि इन चरणों के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो तीसरे राउंड की काउंसिलिंग आयोजित की जा सकती है। हालांकि, उसके लिए फिलहाल कोई शेड्यूल तय नहीं किया गया है।
उधर, कई शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों ने माना कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की रुचि अपेक्षाकृत कम रही है। ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आवेदन और अपडेट की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई। वहीं कुछ निजी कॉलेजों का कहना है कि काउंसिलिंग की तिथियों का पर्याप्त प्रचार नहीं हुआ, जिससे कई अभ्यर्थी पहले राउंड में शामिल नहीं हो सके।
शिक्षा विभाग अब यह विचार कर रहा है कि तीसरे राउंड की काउंसिलिंग में कटऑफ को थोड़ा कम रखा जाए ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर मिल सके। विभाग ने संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे पहले से चुने गए अभ्यर्थियों से शीघ्र प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराएं, ताकि रिक्त सीटों की स्थिति अगले राउंड से पहले स्पष्ट हो सके।
फिलहाल, कॉलेज परिसरों में प्रवेश (Second Round Counselling) की तैयारियां चल रही हैं और अधिकांश संस्थान 16 अक्टूबर तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं।