SBI Global Finance Award 2025 : एसबीआई बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक, भारत का भी नंबर-वन बैंक घोषित

SBI Global Finance Award 2025

SBI Global Finance Award 2025

SBI Global Finance Award 2025 : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को वैश्विक स्तर पर दो प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। न्यूयॉर्क स्थित ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन (Global Finance Magazine) ने विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों के दौरान आयोजित समारोह में एसबीआई को “World’s Best Consumer Bank 2025” (दुनिया का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक) और “Best Bank in India” (भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक) के पुरस्कारों से सम्मानित किया है।

इन दोनों पुरस्कारों के साथ एसबीआई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न केवल भारत की आर्थिक धारा की रीढ़ है, बल्कि विश्व वित्तीय जगत में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। बैंक द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह उपलब्धि नवाचार, वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) और ग्राहक सेवा उत्कृष्टता (Customer Excellence) के प्रति एसबीआई की सतत प्रतिबद्धता का परिणाम है। बैंक ने बताया कि वह वर्तमान में 52 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है और प्रतिदिन 65,000 नए ग्राहक अपने साथ जोड़ रहा है।

एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी (C.S. Setty) ने कहा कि बैंक का लक्ष्य “Digital First, Consumer First” सिद्धांत पर काम करते हुए प्रौद्योगिकी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर निवेश करना है। उन्होंने बताया कि एसबीआई का प्रमुख मोबाइल एप्लिकेशन अब 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रहा है, जो इसे वैश्विक स्तर पर अग्रणी डिजिटल बैंक बनाता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर बैंक को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, इस सराहनीय सम्मान के लिए पूरे एसबीआई परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। वित्तीय समावेशन और समाज के हर वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाने की इसकी प्रतिबद्धता, भारत की विकास यात्रा का सशक्त प्रतीक है।”

विशेषज्ञों का मानना है कि एसबीआई ने जिस तरह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation) और ग्रामीण बैंकिंग नेटवर्क (Rural Banking Network) को सशक्त किया है, वह आने वाले वर्षों में भारत को कैशलेस इकॉनमी (Cashless Economy) की दिशा में अग्रसर करेगा। यह सम्मान एसबीआई की उस छवि को और भी मजबूत करता है, जिसमें वह केवल बैंक नहीं, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति का इंजन (Engine of Growth) बन चुका है।

You may have missed