PM Modi Chhattisgarh Visit : राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Chhattisgarh Visit) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर राजधानी को किले में तब्दील कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 14 डीआईजी और आईजी स्तर के अधिकारियों सहित कुल 95 पुलिस अफसरों की विशेष टीम गठित की गई है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, एसपीजी और प्रशासनिक अमला भी पूरे समय सतर्क रहेगा। एडीजी दीपांशु काबरा को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह सुरक्षा की निगरानी करेंगे।
ये तीनों अफसर पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों में साथ रहेंगे और हर सुरक्षा तैयारी की मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस के अनुसार, राज्योत्सव और PM Modi Chhattisgarh Visit के दौरान नवा रायपुर में ट्रैफिक डायवर्जन और सिक्योरिटी जोन लागू रहेगा। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता से संयम बरतने की अपील की गई है।
एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक हाई अलर्ट
रायपुर एयरपोर्ट में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया गया, जो एक घंटे से अधिक चला। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के काफिले का ड्रिल रूट टेस्ट किया गया। पुलिस टीम ने हर मोड़, हर गेट और हर प्रवेश मार्ग की बारीकी से जांच की। जहां भी सुरक्षा में कमी मिली, उसे तत्काल दुरुस्त किया गया। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक के मार्ग को वन-वे कर दिया गया है ताकि रोड शो के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
छह रूट और QR कोड से आसान पहुंच
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आने वाले आम नागरिकों के लिए छह रूट तय किए गए हैं। प्रत्येक रूट के लिए एक क्यूआर कोड (PM Modi Chhattisgarh Visit Route QR) तैयार किया गया है। कोड स्कैन करते ही व्यक्ति को अपने मोबाइल पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और सही मार्ग दिखाई देगा। इस व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में मदद मिलेगी। जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा, वहां आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अन्य नागरिकों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं ताकि आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो।
100 ई-रिक्शे निशुल्क सेवा देंगे
राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने वालों की सुविधा के लिए प्रशासन ने नवा रायपुर में 16 पार्किंग जोन बनाए हैं। ये सभी पार्किंग स्थल मेला परिसर से लगभग एक से सवा किलोमीटर की दूरी पर हैं। यहां से आगंतुकों को मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क सेवा देंगी। इस व्यवस्था से ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की संभावना नहीं रहेगी।
राजधानी में दिखेगी सुरक्षा की त्रिस्तरीय घेराबंदी
नवा रायपुर को सुरक्षा दृष्टि से तीन जोन रेड, येलो और ग्रीन में बांटा गया है।
रेड जोन में केवल एसपीजी और वरिष्ठ अधिकारियों को अनुमति होगी।
येलो जोन में सुरक्षा कर्मी और अधिकृत मीडियाकर्मी ही रहेंगे।
ग्रीन जोन में आमजन और आमंत्रित अतिथियों के प्रवेश की अनुमति दी गई है।
हर जोन में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन सर्विलांस और फेस रिकग्निशन कैमरे भी सक्रिय किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
सुरक्षा में लगे अफसरों की संख्या : 95
तैनात पुलिस जवान : 3,500 से अधिक
ट्रैफिक के लिए तय रूट : 6
नवा रायपुर में पार्किंग स्थल : 16
निशुल्क ई-रिक्शे : 100

