PM Modi CG Visit : नवंबर महीना छत्तीसगढ़ के लिए खास रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो बार प्रदेश का दौरा करेंगे – पहली बार एक नवंबर को राज्योत्सव के शुभारंभ पर और दूसरी बार महीने के अंत में डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से प्रदेश में न केवल उत्साह का माहौल है बल्कि प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियाँ भी पूरे जोर पर चल रही हैं। यह दौरा (PM Modi Chhattisgarh Visit) राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टियों से अहम माना जा रहा है।
राज्योत्सव में दिखेगा छत्तीसगढ़ की संस्कृति का वैभव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे नये विधानसभा भवन, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, और शांति शिखर ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सत्य साईं अस्पताल भी जाएंगे, जहां वे उन बच्चों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने हाल ही में हृदय आपरेशन कराया है। राज्य सरकार (PM Modi Chhattisgarh Visit) इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए नवा रायपुर को भव्य साज-सज्जा से संवारने में जुटी है।
महीने के अंत में डीजी कॉन्फ्रेंस बनेगा सुरक्षा नीति का केंद्र
28 से 30 नवंबर तक रायपुर में आयोजित होने वाला 60वां डीजी कॉन्फ्रेंस देशभर के पुलिस प्रमुखों का सबसे बड़ा वार्षिक मंच है। इसमें करीब 250 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी होंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सल विरोधी रणनीति, साइबर अपराध और सीमा प्रबंधन पर विशेष सत्र होंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे।
तैयारियों पर नजर रख रहे मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग मॉनिटरिंग सेल बनाए हैं। राज्योत्सव की तैयारी संस्कृति और पर्यटन विभाग संभाल रहा है, जबकि डीजी कॉन्फ्रेंस की सुरक्षा और आयोजन की जिम्मेदारी गृह विभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा छत्तीसगढ़ के विकास, सुरक्षा और प्रशासनिक मजबूती के लिए एक नई दिशा तय करेगा।
जनता के उत्सव का नया अध्याय
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्योत्सव केवल सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि जनता की उपलब्धियों और सांस्कृतिक अस्मिता का उत्सव है। उन्होंने बताया कि इस बार राज्योत्सव में जनजातीय हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, लोककला और लोकसंगीत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा, यह आयोजन छत्तीसगढ़ की आत्मा और मिट्टी से जुड़े हर व्यक्ति की भागीदारी का प्रतीक है, और प्रधानमंत्री की मौजूदगी इसे ऐतिहासिक बनाएगी।”
निवेश और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दोहरा दौरा राज्य के निवेश माहौल, पर्यटन और औद्योगिक छवि को मजबूती देगा। नवा रायपुर को स्मार्ट सिटी और इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने की योजनाओं को इस अवसर पर प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ( PM Modi Chhattisgarh Visit ) इस दौरे से प्रदेश में न केवल प्रशासनिक संवाद मजबूत होगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की भूमिका और प्रभाव भी बढ़ेगा।
सुरक्षा व्यवस्था और जनभागीदारी दोनों पर फोकस
राज्य पुलिस, एसपीजी और एनएसजी की टीमें पहले से ही तैयारियों में जुट गई हैं। कार्यक्रम स्थलों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। साथ ही, राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आम जनता की भागीदारी और सुरक्षा, दोनों का संतुलन बनाए रखा जाए।