Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने फिर किया गोलड मेडल अपने नाम, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। 2020 में टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चर्चाओं में आए थे।

क्योंकि उन्होने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। फिर से उन्होने फिनलैंड में जारी गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होने पहली थ्रो ही 86.69 मीटर दूरी पर भाला (Neeraj Chopra) फेंका।

नीरज चोपड़ा ने यहां पर अपनी पहली ही बारी में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक दिया था, जिसके आसपास कोई भी नहीं आ सका। नीरज ने अपने बाकी की दोनों बारियों को फाउल में करार दिया, ताकि उनके नाम के आगे छोटा स्कोर ना आए।

इस दौरान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोटिल होने से भी बच गए, जब वह थ्रो फेंक रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया। लेकिन नीरज चोपड़ा फिर से उठ खड़े हुए।

नीरज चोपड़ा के इस कमाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी गदगद हुए हैं। अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि नीरज को सोना मिला है, उन्होंने फिर से कर दिखाया है। क्या शानदार चैम्पियन हैं।

You may have missed