Narayanpur Food Poisoning : छठी समारोह के भोज में जहर घुला! फूड पॉइजनिंग से पांच बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर
Narayanpur Food Poisoning
Narayanpur Food Poisoning : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूंगा के गोट गांव में गुरुवार को (Narayanpur Food Poisoning) एक दर्दनाक हादसे में पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई। छठी समारोह में आयोजित सामूहिक भोज के बाद अचानक दर्जनों लोग उल्टी-दस्त और बेहोशी की चपेट में आ गए। कई बच्चों और ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में आयोजित भोज में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया था। भोजन करने के कुछ ही घंटे बाद (Narayanpur Food Poisoning) उल्टी, दस्त और चक्कर आने के लक्षण दिखाई देने लगे। दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से बीमारों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाना मुश्किल साबित हुआ। तब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी थी। कई अन्य को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि स्वास्थ्य अमला गांव में कैंप लगाकर बीमारों का उपचार कर रहा है। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग को संभावित कारण माना गया है।
संदिग्ध भोजन के सैंपल (Narayanpur Food Poisoning) जांच के लिए फूड लैब भेजे गए हैं ताकि वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में एहतियात बरतने और संदिग्ध भोजन या दूषित पानी से परहेज करने की अपील की है।
गांव में मातम, घर-घर स्वास्थ्य जांच
घटना के बाद पूरे गांव में मातम और भय का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमार लोगों की जांच और उपचार में जुटी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चों ने एक साथ भोज किया था। बाद में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गांव के लोगों ने प्रशासन से सुरक्षित पेयजल और भोजन की व्यवस्था की मांग की है।
