बीमार होने के बावजूद एमपी के अमित ने जीता बैडमिंटन स्वर्ण

mp, Amit Rathore, Sick, Khelo India, navpradesh,

amit

गुवाहाटी/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (mp) के अमित राठौड़ (Amit Rathore) ने बीमार (Sick) होने के बावजूद तीसरे खेलो इंडिया (Khelo India) युवा खेलों में बुधवार को अंडर 21 वर्ग का बैडमिंटन स्वर्ण जीत लिया।

अमित ने फाइनल में तमिलनाडु के के. सतीश कुमार को लगातार गेमों में 21-18, 21-19 से हराकर अपने राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। धार स्थित साई बैडमिंटन अकादमी से निकले राठौड़ ने अब अपने जीवन का लक्ष्य प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में खेलने का रखा है।