Medical Education Expansion : छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा को नई उड़ान, 9 नए कॉलेज भवनों के लिए 78 करोड़ की मंजूरी

Medical Education Expansion

Medical Education Expansion

Medical Education Expansion : छत्तीसगढ़ सरकार ने नर्सिंग शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए राज्य सरकार ने 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। यह फैसला राज्य के (Medical Education Expansion) स्वास्थ्य शिक्षा ढांचे को नई ऊँचाई देने वाला माना जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खोलेगी। प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज के भवन के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे।

सरकार का लक्ष्य है कि दूरस्थ और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा उपलब्ध हो। इन नए कॉलेजों से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर बढ़ेंगे तथा (Medical Education Expansion) स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार होगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “राज्य के विकास की बुनियाद शिक्षा और स्वास्थ्य पर टिकी है। 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण की मंजूरी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल ग्रामीण इलाकों में नर्सिंग शिक्षा को गति मिलेगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।”

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि “वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मूलभूत क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। 78 करोड़ 15 लाख रुपये की मंजूरी इस बात का प्रमाण है कि सरकार युवाओं और सेवा क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने (Medical Education Expansion) स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा तय की है। यह कदम प्रदेश को मानव संसाधन विकास और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।”

कहाँ बनेंगे नए नर्सिंग कॉलेज : दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में मेडिकल कालेज भवन बनेगा। इसके लिए कुल राशि 78 करोड़ 15 लाख रुपये प्रति कॉलेज 8 करोड़ 68 लाख की दर से आवंटित की गई है। भवनों के बनने के बाद ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में नर्सिंग शिक्षा और (Medical Education Expansion) स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगा।