मप्र में ऑपरेशन लोटस !, राज्यसभा सांसद तन्खा बोले- मुझे पहले से…, शिवराज ने…
भोपाल/जबलपुर/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (madhya pradesh operation lotus) में ऑपरेशन लाेटस की अटकलें तेज हो गई है। कांग्रेस (congress) का आरोप है भाजपा ने मध्य प्रदेश में हार्स ट्रेडिंग शुरू (allegation of horse trading) कर दी है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांंसद विवेक तन्खा (vivek tankha) ने कहा कि मुझे इस घटनाक्रम का पहले से ही पता था। इसकी वजह असंतोष है। तन्खा ने कहा कि इसे दूर करना होगा। उन्होंने (vivek tankha) यह भी कहा कि कोई भी कांग्रेस का विधायक भाजपा में जाना नहीं चाहता।
बता दें कि मध्य प्रदेश (madhya pradesh operation lotus) के कांग्रेस (congress) सरकार का आरोप है कि भाजपा ने उनके विधायकों को बंधक बना लिया है। भाजपा हार्स ट्रेडिंग (horse trading) के जरिए सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार गिराना नहीं चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार अपने आप गिर जाए तो उसमें किसी क्या दोष। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के साथ ही विधायक भी असंतुष्ट है। इस बीच कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि 8 विधायक संपर्क से बाहर हो गए थे, जिनमें से चार विधायक अब संपर्क में हैं।