BREAKING: थोड़ी देर में भाजपा में शामिल होने जा रहे ज्योतिरादित्य, राऊत बोले...

BREAKING: थोड़ी देर में भाजपा में शामिल होने जा रहे ज्योतिरादित्य, राऊत बोले…

jyotiraditya scindia, to join bjp, jaffar islam, shivseana leader sanjay raut,

jyotiraditya scindia

नई दिल्ली/नवप्रदेश।  ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) थोड़ी देर में भाजपा (to join bjp) में शामिल होने जा रहे हैं। वे अभी अपने दिल्ली स्थित बंगले से निकल गए हैं। उन्हें लेने के लिए भाजपा ने जफर इस्लाम (jaffar islam) गए हैं। जफर इस्लाम अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के साथ ही हैं।

इस बीच शिवसेना (shivsena leader sanjay raut) के नेता ने कहा कि सरकार बनाने के साथ ही सरकार चलाते भी आना चाहिए। कांग्रेस ने सही समय पर कदम नहीं उठाए। कांग्रेस के आला नेताओं को चाहिए था कि वे पार्टी में बढ़ रही बगावत को रोके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सिंधिया साहब को उनके लोकसभा चुनाव हारने के बाद दरकिनार कर दिया गया। बहरहाल सिंधिया थोड़ी देर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की मौजूदगी में भाजपा (to join bjp)  में शामिल होने जा रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *