Kolkata Court News : कोर्ट में न्यायाधीश ने गर्भवती युवती का गिरफ्तार प्रेमी से करवाया निकाह, फिर दी जमानत

Kolkata Court News
सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर । कोलकाता की एक अदालत में उस समय अनोखा दृश्य देखने को मिला जब न्यायाधीश ने कोर्ट (Kolkata Court News) में ही गर्भवती युवती का निकाह उसके गिरफ्तार प्रेमी से करवा दिया। मामला पूर्वी कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके का है, जहां युवती के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था और फरार हो गया था। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कोर्ट में दोनों पक्षों की सहमति से निकाह संपन्न कराया गया।
कोर्ट में काजी की मौजूदगी में हुआ निकाह
सूत्रों के मुताबिक, सियालदह एसीजेएम कोर्ट में बुधवार को यह निकाह संपन्न हुआ। काजी की मौजूदगी में आरोपी युवक अरमान और युवती ने शादी के लिए हामी भरी। निकाह पूरा होने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत दे दी।
मामला कैसे पहुंचा कोर्ट तक
युवती बेनियापुकुर क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी अरमान तपसिया इलाके का निवासी है। दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले हुई थी। युवती का आरोप है कि अरमान ने निकाह का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। जब युवती ने निकाह के लिए कहा तो अरमान ने मना कर दिया और फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार की सहमति के बाद बदला मामला
गिरफ्तारी के बाद अरमान के माता-पिता और युवती के परिवार के बीच बातचीत हुई। दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट में संयुक्त आवेदन दिया और कहा कि दोनों परिवार निकाह के लिए सहमत हैं। जज ने स्थिति को देखते हुए कोर्ट में ही काजी बुलाकर निकाह कराने का आदेश दिया। इसके बाद शादी की पोशाक में युवती और गिरफ्तार अरमान को कोर्ट लाया गया, और काजी की मौजूदगी में दोनों ने निकाह के लिए हामी भरी।
कोर्ट रूम में बना मानवीय उदाहरण
यह मामला न केवल कानूनी रूप से दिलचस्प है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी मिसाल बन गया। जज के इस फैसले को अदालत में मौजूद लोगों ने सराहा, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में कानूनी औपचारिकताओं और सहमति की पुष्टि अत्यंत जरूरी होती है।