बड़े हादसे का शिकार होने से बचा वायुसेना का विमान

मुंबई । महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का एएन 32 विमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा। मिली जानकारी के अनुसार विमान में उड़ान भरते वक्त कोई तक्नीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान रन वे से काफी आगे निकल गया। हालांकि इस दौरान कोई जान-मान का नुक्सान नहीं हुआ।
एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे संख्या 27 से उड़ान भरते समय विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर एयरपोर्ट को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या 27 को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।

You may have missed