Pulwama attack : अमेजन से ऑनलाइन खरीदा बम बनाने का सामान, गिरफ्तार |

Pulwama attack : अमेजन से ऑनलाइन खरीदा बम बनाने का सामान, गिरफ्तार

pulwama attack, bomb ingredient purchased on amezon amezon, amezon shopping website, online shopping, ied, nia , navpradesh,

pulwama attack

श्रीनगर। पुलवामा हमला (pulwama attack) मामले में  बड़ा खुलासा हुआ है। हमले के लिए बम (bomb ingredient purchased on amezon) बनाने का सामान अमेजन (amezon shopping website) से ऑनलाइन खरीदने (online shopping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एनआईए (nia) ने  शुक्रवार को इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक ने अमेजन (amezon shopping website) शॉपिंग वेब साइट से बम (bomb ingredient purchased on amezon) इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (ied) बनाने के लिए जरूरी केमिकल खरीदा था। इस आईईडी का इस्तेमाल पुलवामा हमले (pulwama attack) में किया गया था। बता दें कि इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

ऑनलाइन लाेन के चक्कर में पड़ना रायपुर के शख्स को… 1 लाख से ज्यादा का…

अमेजन ने साइट विजिट कर केमिकल खरीदने वाले की जानकारी एनआईए (nia) के साथ शेयर की है। अमेजन द्वारा दिए गए ऑनलाइन  शॉपिंग अकाउंट के आधार पर एनआईए ने खरीदार को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम वैज उल इस्लाम है (19) है और वह श्रीनगर का रहने वाला है। एनआईए ने हमला मामले में मोहम्मद अब्बास रादर जो कि पुलवामा का रहने वाला है को भी गिरफ्तार किया है। उस पर आत्मघाती हमलावर अदिर अहमद डार समेत पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को पनाह देने का आरोप है। अब इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 5 हो गई है (ए.)।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

2 thoughts on “Pulwama attack : अमेजन से ऑनलाइन खरीदा बम बनाने का सामान, गिरफ्तार

  1. These online shopping should be under lens of government security agencies. So sad that big selling companies like Amazen are selling harzards materials for making explosives. Further, these on-line companies are responsible directly or indirectly badly affecting the business of small traders, besides also creating consumer disputes which are difficuilt to resolve by common man.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *