चैत्र नवरात्र के पहले दिन तेजी से बदलेंगे घटनाक्रम, भगवान श्रीराम भी...

चैत्र नवरात्र के पहले दिन तेजी से बदलेंगे घटनाक्रम, भगवान श्रीराम भी…

lord ram shifting, navratra first day, navpradesh,

lord ram shifting

नई दिल्ली/नव प्रदेश। भगवान श्रीराम (lord ram shifting) नवरात्र (navratra first day)  के दिन अपना स्थान बदल रहे हैं। जिससे उनके दर्शन आसानी से हो जाएंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि आगामी 25 मार्च यानी चैत्र नवरात्र (navratra first day) के पहले दिन अयोध्या (ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नए स्थान पर अस्थायी मंदिर में श्री रामलला (lord ram shifting) विराजमान हो जाएंगे।

जिससे श्रद्धालुओं को पहले की तुलना में कम चलना होगा और निकट से दर्शन लाभ हो सकेगा। राय ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित अयोध्या पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि अयोध्या (ayodhya) रामजन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण आरंभ करने के पूर्व रामलला की प्रतिमा को अस्थायी रूप से एक सुरक्षित एवं दर्शनाभिलाषियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक वैकल्पिक मंदिर बना कर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस अस्थायी मंदिर के निर्माण एवं रामलला की प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को 15 दिनों का वक्त दिया गया है।

अब 52 की जगह 26 फीट की दूरी से हो जाएंगे दर्शन

राय ने कहा कि मौजूदा समय में रामलला के दर्शन 52 फीट की दूरी से एक या दो सेंकड के लिए लोग कर पाते हैं, लेकिन हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि यह दूरी घट कर 26 फीट रह जाए और लोग एक से दो मिनट तक दर्शन का लाभ ले सकें तथा लोग आरती में भी शामिल हो सकें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *