Justice for nirbhaya convicts: चारों को एकसाथ फांसी देने बनाई ये खास चीज
नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया (justice for nirbhaya) को जल्द न्याय मिलने के उम्मीद है। निर्भया के चारों दोषियों (four convicts) को एकसाथ फांसी पर चढ़ाने (hang simultaneously) की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
निर्भया (justice for nirbhaya) से सामूहिक दुष्कर्म व बरबरता के दोषी इन चारों को अदालत फांसी की सजा पहले ही सुना चुकी है।
Nirbhaya gang rape case: डेथ वारंट पर अब सुनवाई 7 जनवरी को, दोषियों को…
तिहाड़ जेल (tihar jail) में उन्हें (four convicts) एकसाथ फांसी दिए जाने के आसार हैं। पहले यहां गंभीर मामलों के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने (hang simultaneously) के लिए एक ही तख्त था। लेकिन अब और तीन तख्तों की व्यवसथा कर ली गई है।
उसी जेल में निमार्ण जहां पहले से एक तख्त
इन नए तीनों तख्तों का इंतजाम तिहाड़ (tihar jail) के उसी जेल नंबर तीन में किया गया है, जहां पहले से एक तख्त मौजूद है। यानी जेल में अब फांसी के चार तख्त हो गए हैं। इससे जाहिर है कि निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया जा सकता है।
ऐसे बनाए गए तीन तख्त
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, तीन नए तख्तों का काम पूरा करने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनें भी लगाई गई थी। ये मशीनें इसलिए लगाई गई थी क्योंकि तख्त के नीचे सुरंग का काम भी किया जाना होता है। इसी सुरंग के माध्यम से फांसी के बाद मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है।
अभी डेथ वारंट पर फैसला बाकी
उल्लेखनीय है कि निर्भया केे दोषियों के डेथ वारंट पर फैसला अभी आने को है। दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दोषियों से बात करने के लिए कहा है। अब अगली सुनवाई के दिन जेल प्रशासन की ओर से इन दोषियों से बातचीत के बाद बनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।