Jharkhand Assembly: 30 नवंबर से पांच चरणों में चुनाव, 23 दिसंबर को नतीजे
नई दिल्ली/नवप्रदेश। चुनाव आयोग (election commission) ने झारखंड विधानसभा (jharkhad assembly) चुनाव (election) के लिए तारीखों (dates) का ऐलान (announce) कर दिया है।
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा (jharkhand assembly) के लिए कुल पांच चरणों मेंं चुनाव (election) संपन्न होंगे। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों (dates) का ऐलान (announce) किया।
उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर, दूसरे चरण का 7 दिसंबर, तीसरे का 12 दिसंबर, चौथे का 16 दिसंबर व पांचवें चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होगा। जबकि नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। शुक्रवार को चुनावी तारीखों के एेलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।