Site icon Navpradesh

Illegal Liquor Case Sarangarh : उपसरपंच की पत्नी गिरफ्तार, घर में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार

Illegal Liquor Case Sarangarh

Illegal Liquor Case Sarangarh

Illegal Liquor Case Sarangarh : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम जमगहन में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपसरपंच की पत्नी को अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Case Sarangarh) में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान मकान से देशी, विदेशी और कच्ची महुआ शराब की बड़ी मात्रा जब्त की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर लंबे समय से घर में अवैध मदिरा का भंडारण और विक्रय कर रहे थे।

आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग वृत्त सरसीवा की टीम ने कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि ग्राम जमगहन बोरिंग चौक में शिवनंदन कुर्रे और उनकी पत्नी रामेश्वरी कुर्रे अपने मकान में कच्ची महुआ शराब, देशी और विदेशी मदिरा (Illegal Liquor Case Sarangarh) का अवैध व्यापार कर रहे हैं। जांच के बाद सूचना सही पाई गई, जिसके बाद आबकारी टीम और गवाहों के साथ छापेमारी की गई।

शराब की पैकिंग करते पकड़ी गई आरोपी महिला

छापेमारी के दौरान रामेश्वरी कुर्रे अपने मकान में प्लास्टिक पन्नियों में शराब पैक करती मिली, जबकि उसका पति शिवनंदन कुर्रे मौके से फरार था। आरोपी के घर की तलाशी में 02 नग पीले रंग के जरीकेन में भरी 10 लीटर शराब, 30 प्लास्टिक पन्नियों में पैक 6 लीटर देशी प्लेन मदिरा, 30 पाव में 5.40 लीटर देशी शराब और सिम्बा स्ट्रांग बीयर की 6 बोतलें (Illegal Liquor Case Sarangarh) कुल 3.90 लीटर पाई गईं। इस तरह कुल 25.30 लीटर मदिरा बरामद की गई। मौके पर ही जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

आबकारी टीम की त्वरित कार्रवाई, कोर्ट में पेश की जाएगी आरोपी

आरोपी रामेश्वरी कुर्रे (उम्र 35 वर्ष) निवासी जमगहन थाना भटगांव के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 59क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक फागुराम टंडन, विपिन कुमार पाठक और महिला प्रधान आरक्षक थाना सरसीवा सहित पूरी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग ने साफ कहा है कि अवैध मदिरा व्यवसाय करने वालों के खिलाफ जिलेभर में अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

जमगहन जैसे ग्रामीण इलाकों में अवैध मदिरा कारोबार पर लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए आबकारी विभाग ने कहा है कि भविष्य में ऐसे मामलों में कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब (Illegal Liquor Case Sarangarh) की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि समाज में नशामुक्ति का वातावरण बनाया जा सके।

Exit mobile version