IED Bomb Defused Dhamtari : जंगल में माओवादी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 किलो आईईडी बम किया डिफ्यूज

IED Bomb Defused Dhamtari

IED Bomb Defused Dhamtari

IED Bomb Defused Dhamtari : माओवाद प्रभावित धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के फरसियां-चंदनबाहरा मार्ग (IED Bomb Defused Dhamtari) पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सड़क किनारे 10 किलो वजनी टिफिन बम बरामद किया गया, जिसे डीआरजी और बीडीएस टीम ने सतर्कता और तकनीकी दक्षता के साथ सुरक्षित रूप से निष्क्रिय (IED Bomb Defused Dhamtari) कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, 11 अक्टूबर को एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में डीआरजी नगरी और बीडीएस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों (IED Bomb Defused Dhamtari) ने फरसियां-चंदनबाहरा मार्ग पर आईईडी लगाया है। टीम तुरंत माओवादी विरोधी सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान पर रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध स्थिति में 10 किलो का कमांड-टिफिन बम बरामद हुआ। बीडीएस टीम ने इसे मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बम अत्यंत घातक था और इसका लक्ष्य सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था। यदि समय रहते यह बम नहीं मिलता, तो क्षेत्र में बड़ी जनहानि हो सकती थी।

माओवाद प्रभावित इलाकों में फोर्स की बढ़ती दबाव कार्रवाई के बाद से धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में माओवादी गतिविधियां काफी हद तक थमी हैं। फिर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की माओवादी हरकत (IED Bomb Defused Dhamtari) को रोका जा सके। पुलिस की समय पर कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलने से पहले ही खतरा टल गया। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अभियान से उन्हें दोबारा शांति और विश्वास मिला है।

You may have missed