Hit And Run : कांग्रेस विधायक के दामाद ने कुचला 6 लोगों को

Hit And Run,

आणंद, नवप्रदेश। गुजरात के आणंद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक कार ने ऑटो रिक्शा में 4 लोग और बाइक सवार दो लोगों को कुचल (Hit And Run) दिया। जिसके बाद कार चालक वहां से तुरंत फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि ये कार कांग्रेस विधायक के दामाद की है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज (Hit And Run) किया है।

बता दें कि कार चालक सोजित्रा के विधायक पूनम परमार का दामाद था। घटना के बाद से वह फरार हो गया था।

मृतकों में मां और दो पुत्री भी शामिल हैं। दोनों बहनें रक्षाबंधन पर मामा के घर राखी बांधने गई थीं, दोनों बहनों के साथ उनकी मां भी थी। बताया जाता है कि जबरदस्त टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत (Hit And Run) हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। 

You may have missed