Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

रायपुर/ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh job) कृषि विभाग कई अहम पदों पर नौकरियां (agriculture job)देने जा रहा है। ऑर्गेिनक फॉर्मिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग ये नियुक्तियां करने जा रहा है। बीएससी, एमएससी के साथ ही अन्य विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवदेन करने की  अंतिम तारीख 13 दिसंबर है। यह फॉर्म कार्यालय उप संचालक कृषि, आरटीआई भवन, एग्रीकल्चर कॉलेज रोड, जिला पंचायत ऑफिस के पीछे, दंतेवाड़ा छग, 494449 से प्राप्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मनरेगा में हर जिले के लिए निकली भर्ती , ये फॉर्म भरकर पा लें नौकरी

नेट यूजर्स इस फॉर्म को इस वेबसाइट पर िक्लक कर प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद इसे उक्त पते पर ही जमा करना है। ई-मेल के जरिए भी फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh job )के कृषि विभाग (agriculture job) द्वारा दी जा रही इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों को सीधे इंटरव्यू (walk in interview) देना है।

इसे भी पढ़ें: इसरो में सैकड़ों नौकरियां, ये फॉर्म भरने पर सीधे इंटरव्यू, पढ़ाई चाहे जो भी हो

14 दिसंबर को इस वेबसाइट पर इंटरव्यू (walk in interview) के लिए चयनित अभ्यथिर्यों की सूची जारी कर दी जाएगी। एक से अधिक पोस्ट के लिए एक ही आवेदन भरना होगा।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मनरेगा में हर जिले के लिए निकली भर्ती , ये फॉर्म भरकर पा लें नौकरी

इस भर्ती के कुछ पदों के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। उनका इंटरव्यू टेलीफोन या इमेल के जरिए लिया जाएगा। वहीं कुछ पद ऐसे हैं , जिनके लिए िसर्फ छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों का ही चयन किया जाएगा।

आयुसीमा-21 से 45 वर्ष

जॉब लोकेशन-दक्षिण बस्तर जिला दंतेवाड़ा

पदवार शैक्षणिक योग्यता व भर्ती संबंधी संपूर्ण अधिसूचना फार्म प्राप्त करने के िवजिट करेंं – www.dantewada.nic.in

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

  1. ग्राम सुगौना थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *