10वीं,12वीं, आईटीआई, बीएससी, बीई व डिप्लोमा वालों के लिए केंद्र की बंपर भर्ती   |

10वीं,12वीं, आईटीआई, बीएससी, बीई व डिप्लोमा वालों के लिए केंद्र की बंपर भर्ती  

central government job, hwb job, navpradesh,

central government job, hwb job

रायपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government job) की ओर से हैवी वाटर बार्ड (hwb job) के जरिए सैकड़ों पदों पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। ये नौकरियां पूरे भारत भर में स्थित हैवी वाटर बोर्ड (hwb job) के केंद्रों के लिए है।

इन पदों के लिए बीई, डिप्लोमा, आईटीआई व 12वीं, 10वीं बीएससी, शॉटहैंड उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। कुल 277 पदों पर ये नौकरियां दी जा रही हैं। केंद्र सरकार (central government job) की हैवी वाटर बोर्ड की इन नौकरियों के लिए 31-1-2020 तक ऑनलाइन आवदेन मंगाए गए हैं। कुछ पद ड्राइवर के लिए भी रिक्त हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी का 10वीं उत्तीर्ण होना व निर्धारित ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी एकत्र रूप से प्राप्त करने के लिए 11 जनवरी 2020 को प्रकाशित राजगार समाचार भी देख सकते हैं। इसे ऑनलाइन देखने के लिए क्लिक करें- Link

या

हर भर्ती के तहत विभिन्न रिक्त पदों व उनके लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

1 thought on “10वीं,12वीं, आईटीआई, बीएससी, बीई व डिप्लोमा वालों के लिए केंद्र की बंपर भर्ती  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *