Governor Visit Chhattisgarh : राज्यपाल रामेन डेका 3 नवंबर को करेंगे मैनपुर क्षेत्र का दौरा, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी
Governor Visit Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका (Governor Visit Chhattisgarh) आगामी 3 नवंबर को जिले के मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान वे मैनपुर ब्लॉक के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल भाटीगढ़ का दौरा करेंगे और वहां संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल का यह दौरा विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की वास्तविक प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है।
राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। वे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा), कौशल प्रशिक्षण केंद्रों, और आदिवासी विकास विभाग की गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे आदिवासी, कमार और भुजिया जनजाति समुदायों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, जरूरतों और सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में प्रत्यक्ष संवाद भी करेंगे। राज्यपाल यह भी परखेंगे कि योजनाओं का लाभ कितनी प्रभावशीलता के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके और पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (Governor Visit Chhattisgarh) ने मैनपुर भाटीगढ़ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, जनसम्पर्क प्रबंधन और कार्यक्रम स्थल के सौंदर्यीकरण से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि राज्यपाल के प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी कमी न रहे।
निरीक्षण दल में जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, वनमंडल अधिकारी शशीगानंदन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वागत स्थल, आवागमन मार्ग, बैठक व्यवस्था और जनसंवाद स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर मुख्य मार्गों और कार्यक्रम स्थल के आस-पास सौंदर्यीकरण कार्य भी जारी हैं।
मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम (Governor Visit Chhattisgarh) के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के दौरे को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि यह पहला अवसर है जब कोई राज्यपाल सीधे क्षेत्र में पहुंचकर आदिवासी जनजीवन और विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करेंगे।
