BREAKING: गरियाबंद में हद कर दी हीरा तस्करों ने, 41 हीरों के साथ और दो गिरफ्तार

gariaband, diamond trafficking, trafficker, arrested, navpradesh,

gariaband diamond trafficking

गरियाबंद/नवप्रदेश। गरियाबंद (gariaband) में लगातार हीरा तस्करी (diamond trafficking) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को यहां दो हीरा तस्करों (trafficker) को 41 नग हीरों के साथ गिरफ्तार (arrested) किया गया।

इन 41 हीरों की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। जब से लॉकडाउन की शुरुआत हुई तब से गरियाबंद (gariaband) में हीरा तस्करी (diamond trafficking) का यह तीसरा मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर (trafficker) देवभोग हीरा खदान से हीरों की तस्करी कर रहे थे।

लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी लगते ही इन्हें तुरंत गिरफ्तार (arrested) कर  लिया गया। लॉकडाउन में इसके पहले दो हीरा तस्करी के मामले उजागर हो चुके है। पूर्व की कार्रवाइयों में भी 2 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। (फाइल फोटो)।

You may have missed