Gangster Wife Shot Dead : राजनगर एक्सटेंशन की एक पॉश सोसायटी में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को नाबालिग बेटी के सामने गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका रूबी (45) और उसका पति विकास (48) दोनों ही पुराने आपराधिक मामलों में नामजद रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से आपसी तनाव चल रहा था, जो मंगलवार को एक बार फिर टकराव में बदल गया।
पासपोर्ट को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, हत्या पर खत्म
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब आठ बजे (Ghaziabad Murder Case) विकास अपने फ्लैट पर पहुंचा। उस वक्त बड़ी बेटी स्कूल जा चुकी थी, जबकि छोटी बेटी घर पर थी। विकास ने रूबी से पासपोर्ट और आधार कार्ड मांगे, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर विकास ने पिस्तौल निकालकर रूबी की गर्दन पर सटाई और गोली चला दी। रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विकास फरार हो गया, जबकि 11 वर्षीय बेटी ने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के अनुसार, “वारदात के वक्त बच्ची घर पर थी। उसने ही शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस को मौके से पिस्तौल का खोखा और खून से सना कपड़ा मिला है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।”
तीन साल पुरानी दुश्मनी की कहानी
पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रूबी और विकास का नाम 2020 में हुए अक्षय हत्याकांड (Ghaziabad Murder Case) से जुड़ा है। रूबी के भाई दीपेंद्र उर्फ दिप्पन की 19 अप्रैल 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अक्षय पर लगा था। एक साल बाद, 25 अप्रैल 2020 को अक्षय की हत्या हो गई जिसमें रूबी और विकास दोनों को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
करीब छह महीने जेल में रहने के बाद दोनों को जमानत मिल गई थी। तब से ही दोनों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है, जिसमें विकास को गैंग लीडर बताया गया है।
टूटते रिश्ते और शक की लकीरें
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों से दंपती के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। करवाचौथ के दिन विकास करीब दो महीने बाद घर लौटा था, जहां कहासुनी के बाद उसने रूबी से मारपीट की थी। तब से वह घर नहीं आ रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि विकास को शक था कि रूबी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं। इसी अविश्वास ने मंगलवार को इस दिल दहला देने वाली वारदात (Ghaziabad Murder Case) को जन्म दिया।
पॉश सोसायटी में अपराध का साया
राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रहने वाला यह परिवार बाहरी तौर पर सामान्य जीवन जीता दिखता था, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बताते हैं। विकास और रूबी पर तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। सोसायटी के निवासियों के मुताबिक, “रूबी अपनी दोनों बेटियों के साथ यहां कई सालों से रह रही थी, पर पति से अक्सर झगड़े की आवाजें आती थीं।”
पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की
हत्या के बाद आरोपी विकास फरार हो गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के कई पुराने आपराधिक संपर्क हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, “यह घटना सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि पुराने गैंग टकराव और आपसी प्रतिशोध से भी जुड़ी हो सकती है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।”