Fourth Railway Line : भिलाई-दुर्ग रेल खंड में रफ्तार की तैयारी, चौथी लाइन का काम अब पकड़ेगा जोर

Fourth Railway Line

Fourth Railway Line

Fourth Railway Line : लंबे इंतजार के बाद भिलाई-दुर्ग के बीच चौथी रेल लाइन के काम में अब फिर से तेजी आने जा रही है। मानसून के चलते कुछ महीनों से ठहरा निर्माण कार्य अब मौसम साफ होते ही नए चरण में प्रवेश करेगा। कुल 11.6 किलोमीटर लंबी यह लाइन दो हिस्सों में तैयार की जा रही है – पहला चरण भिलाई-3 से भिलाईनगर तक 8.8 किमी और दूसरा चरण भिलाईनगर से दुर्ग लिंक केबिन तक 2.8 किमी का है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, टाउनशिप की ओर प्रस्तावित ट्रैक के किनारे आने वाले पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए 131 पेड़ों को सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर (Fourth Railway Line) किया गया है, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, गुलमोहर, अर्जुन, ईमली, आम और जामुन जैसे पेड़ शामिल हैं। यह काम जून से शुरू हुआ था और अब अपने अंतिम चरण में है।

रायपुर से दुर्ग के बीच फिलहाल तीन रेल लाइनें हैं। तीसरी लाइन का निर्माण करीब 16 साल पहले 2009 में पूरा हुआ था, लेकिन तब से रेल यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। बीएसपी टाउनशिप और आसपास के औद्योगिक साइडिंग्स — जैसे एनएसपीसीएल (पुरैना पावर प्लांट) और अदानी एसीसी जामुल – से रोज़ दर्जनों रैक निकलते हैं, जिससे इस रूट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

रेलवे इंजीनियरिंग टीम के मुताबिक, अर्थ वर्क के कुछ हिस्सों पर काम बरसात के कारण धीमा पड़ा था। लगातार दलदली मिट्टी और भारी वाहनों की आवाजाही में कठिनाई के कारण फिलहाल काम रुका हुआ है। अब जब मौसम सामान्य (Fourth Railway Line) हो रहा है, तो उम्मीद है कि आगामी सप्ताहों में मिट्टी समतलीकरण और बेस तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

You may have missed