"जियो मामी" के उद्घाटन में दीपिका ने दिखाया जलावा

“जियो मामी” के उद्घाटन में दीपिका ने दिखाया जलावा

Bollywood actress, Deepika Padukone, mumbai, Jio Mami 21st Mumbai Film Festival, navpradesh,

deepika padukon

बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) ने मुंबई (mumbai)में आयोजित “जियो मामी 21 वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल’  (Jio Mami 21st Mumbai Film Festival) के उद्घाटन में पहुंची। अभिनेत्री दीपिका (Deepika Padukone) ने इस कार्यक्रम में सेरेमनी के दौरान दीपिका काफी खुश और हॉट नजर आ रही थी। दीपिका ने इस मौके पर मीडिया कर्मियों से चर्चा भी की और तस्वीरे खिंचवाती नजर आई।

दीपिका (Deepika Padukone) अपने खुबसुरती का जलवा हर जगह बिखेरती नजर आती है। जियो मामी 21 वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के मौके पर चर्चा करते हुई दीपिका (Deepika Padukone) ने कहा कि वह यह मौका उनके लिए बहुत खास और वह इस प्रोग्राम में काफी लंबे समय से आती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *