बिग बॉस 13 : इस सप्ताह बेघर हो सकती है गोपी बहु, ये है वजह

बिग बॉस 13 : इस सप्ताह बेघर हो सकती है गोपी बहु, ये है वजह

Bigg boss 13, Devolina Bhattacharjee, Game plan, audience, Bad News, navpradesh

devoleena bhattacharjee

बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) में छोटे पर्दे की चर्चित गोपी बहु यानी की देवोलीना चट्टाचार्जी (Devolina Bhattacharjee) ने बिग बॉस 13 में अपनी पक्की जगह बनाई है। देवोलीना के गेम प्लान (Game plan) इतने अच्छे होते है कि उनके दर्शक (audience) उनकी तारफि करते है। हालांकि बिग बॉस 13 में देवोलीना को लेकर एक बुरी खबर (Bad News) भी आ रही है।

बिग बॉस (Bigg boss 13) के घर में हमेशा कुछ न कुछ टास्क दिए जाते है जिसमें सभी प्रतिभागियों को हिस्सा लेना पड़ता है और टास्क में अपनी जगह भी बनाना पड़ता है। जिससे वह सेफ जोन में रहे। बात ऐसी है कि एक टास्क के दौरान देवोलीना (Devolina Bhattacharjee) को कमर में चोट आ गई जिसके वजह से वह काफी तकलीफ में है।

देवोलीना (Devolina Bhattacharjee) की तकलीफ को देखते हुए मुंबई के नानावती अस्पताल से डॉक्टर को भी बुलाया गया। देवोलीना को गंभीर चोट आई जिसके वजह से डॉक्टर ने उन्हें लगभग 15 दिनों तक कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।

इधर इस सप्ताह होने वाले टास्क में देवोलीना हिस्सा नहीं हो पाएगी। जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़ कर जाना पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि देवोलीना इस शो में आगे बनी रहेगी या उनको यह शो छोड़कर जाना पड़ेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *