BIGG BOSS 13 : बिग बॉस के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ, कामेंट करना पड़ा भारी |

BIGG BOSS 13 : बिग बॉस के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ, कामेंट करना पड़ा भारी

BIGG BOSS 13, Actor, Ugly Comment, Siddharth Day,

बिग बॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर में अक्सर एक्टर (Actor) एक दूसरे पर भद्दे कामेंट (Ugly Comment) करते नजर आते है। बड़े-बड़े एक्टर अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आते। छोटे परदे के बहुचर्चित शो बिग बॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर में आने जाने सिलसिला शुरू हो गया। बिग बॉस के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ डे (Siddharth Day) तब चर्चा में आए जब उन्होंने अपने महिला साथियों के साथ एक गेम में हिस्सा लिया और भद्दे कामेंट किए।

सिद्धार्थ डे (Siddharth Day) का कहना है कि उन्होंने 20,000 अंग्रेजी किताबें और 45,000 हॉलिवुड की फिल्में देखी है। सिद्धार्थ डे को इस शो में कुछ खास रिंसपांस नहीं मिला। बल्कि उन्होंने हर महिला प्रतिभागी से उनका विवाद होता रहा। डे हमेशा किसी न किसी प्रतिभागी पर कामेंट करते नजर आते थे और जवाब मिलने पर उसका कटाक्ष भी करते थे। डे का कहना है कि उन्होंने बिग बॉस (BIGG BOSS 13) के घर में 31 दिन गुजारे है और सभी प्रतिभागियों से अच्छे रिश्ते रखें है। न किसी से मारपीट की और न किसी को गाली दी। 31 दिनों में मेरे कैरक्टर को जज करना बड़ा गनाह है।

https://twitter.com/TeamRashmiStans/status/1189230883255046144

जब महिला प्रतिभागी आरती मुझे दूसरे ग्रुफ में जाकर टारगेट करती थी वह मुझे अच्छा नहीं लगता था। मैने आरती से मजाक किया था औैर उसने इसे सिरिसली ले लिया था जिसके वजह से बात का पतंगड़ बना। मैने अपनी गलती की माफी भी मांग ली लेकिन उसने इस मजाक वाली बात को इतना बढ़ा किया मैं कुछ नहीं कर सकता था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *