अब कोरियन फिल्म के रिमेक में काम करेंगे सलमान

अब कोरियन फिल्म के रिमेक में काम करेंगे सलमान

Actor salman khan Remake movies Korean movie

salman khan

अभिनेता सलमान खान (Actor salman khan) वैसे तो कई रीमेक (Remake) फिल्मों (movies) में काम कर चुके है। अब दबंग स्टार सलमान खान कोरियन फिल्म (Korean movie) के रिमेक में काम करते नजर आने वाले है। सलमान अभी दबंग 3 (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त है। सलमान ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में ज्यादा समय नहीं लगे।

चर्चा है कि सलमान एक कोरियन फिल्म ‘आउटलॉज़'(Outlaws) का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। आउटलॉज़’ (Outlaws) में एक्शन तो है ही, साथ ही ऐसी कहानी और किरदार है जो सलमान की पर्सनॉलिटी को मैच करेगा। कहा जा रहा है कि फिल्म को हिंदी में बनाने के राइट्स खरीद लिए गए हैं और फिलहाल फिल्म को भारतीय दर्शकों की पसंद के अनुरूप लिखा जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *