ED Summons To Devendra Yadav : ED ने विधायक देवेंद्र यादव के लिए जारी किया समन, पूछताछ के लिए बुलाया 7 मार्च को

रायपुर, नवप्रदेश। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विधायक देवेंद्रे यादव के यहां 20 फरवरी को रेड मारी थी। जिसके बाद उन्हे निर्धारित दिनांक 1 मार्च को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना था।

लेकिन विधानसभा सत्र के कारण वे पेश नहीं हो पाए थे। जिसके बाद ईडी ने फिर से उन्हे कल यानि कि 7 मार्च को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है।

गौरतलब है कि 20 फरवरी को सुबह चार बजे ईडी की टीम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड जामुल स्थित निवास पर पहुंची थी। 19 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाने के बाद विधायक देवेंद्र यादव अपने सेक्टर-5 स्थित निवास पर ही थे।

इसी दौरान ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं उनके हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की।

You may have missed