Citizen Services : गांव-गांव तक पहुंचेगा डिजिटल सशक्तिकरण…अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र बनेगा बदलाव की नई पहचान…

Citizen Services
Citizen Services : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के (Digital India) अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च (Citizen Services) प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिले में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण अंचलों को बैंकिंग सहित सभी (Online Services) पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें।
मंत्री राजवाड़े सूरजपुर जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस बैठक में जिले के सभी सरपंचों एवं सीएससी द्वारा अधिकृत वीएलई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हर पंचायत में इसका लाभ पहुंचना चाहिए।
बैठक में चर्चा की गई कि अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, पेंशन व बीमा योजनाएं, आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं और अन्य शासकीय योजनाओं की (Citizen Services) सीधे पंचायत स्तर पर उपलब्ध होंगी। ग्रामीणों को अब इन सेवाओं के लिए शहरों या तहसीलों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा।
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों की समय और संसाधन की बचत के साथ-साथ उन्हें डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सरपंचों और वीएलई से अपील की कि वे पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य (Citizen Services) करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक इन सेवाओं का लाभ पहुँचाएँ। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार एक ग्रामीण महिला घर के पास ही (Digital Platform) के जरिए अपनी पेंशन राशि प्राप्त कर सकती है या कोई किसान बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकता है।
बैठक में विधायक भुलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र ग्रामीण भारत के लिए नई उम्मीद है और यह पहल गांवों को तकनीक से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि जल्द ही जिले की हर पंचायत में (Technology Hub) के रूप में इन केंद्रों को विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और युवा वर्ग को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।