ऑनलाइन लाेन के चक्कर में पड़ना रायपुर के शख्स को... 1 लाख से ज्यादा का...

ऑनलाइन लाेन के चक्कर में पड़ना रायपुर के शख्स को… 1 लाख से ज्यादा का…

raipur man duped of 1.7 lakh rupees, online home loan, navpradesh,

raipur man duped of 1.7 lakh rupees

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur man duped of 1.7 lakh rupees) के एक शख्स को इंटरनेट पर ऑनलाइन लाेन (online home loan) के बारे में जानना इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें करीब एक लाख  70  हजार रुपए का चूना लग गया। रायपुर (raipur man duped of 1.7 lakh rupees) के इस शख्स का नाम रितेश सरकार है। रितेश ने बताया किसी शिवराज फाइनेंस के द्वारा उनके साथ ठगी की गई।

उन्होंने बताया कि मामला जून 2019 का है, लेकिन उनके द्वारा ऊहापोह में 3 मार्च 2020 को इस मामले की एफआईआर धरसींवा थाने में दर्ज कराई  गई । रितेश ने बतया कि वे होम लोन (online home loan) के लए ऑन लाइन सर्च कर रहे थे।

जिसके बाद उन्हें शिवराज फाइनेंस की ओर से कॉल  किया गया। कॉल करने वालों ने उन्हें बताया कि 3 प्रतिशत ब्याज की दर पर 15 लाख रुपए  मिल जाएंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें दो हजार रुपए  व 10 हजार रुपए प्राेसेसिंग फीस के देने होंगे।

रितेश द्वारा यह राशि जमा कराए जाने के बाद उनसे संबंधित जमीन के कागज आदि मंगा लिए गए। फिर लाेन अप्रूव हो जाने की बात कहकर और राशि की मांग की जाने लगी। कम ब्याज दर के झांसे में आकर रितेश राशि जमा करते गए। इस तरह उन्होंने करीब एक लाख 70 हजार रुपए की राशि जमा कर दी। अब रितेश को पुलिस की शरण लेनी पड़ी है। धरसींवा थाने में उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *