BIG BREAKING: रायपुर में बड़े नेताओं व अफसरों के ठिकानों पर आयकर के छापे

BIG BREAKING: रायपुर में बड़े नेताओं व अफसरों के ठिकानों पर आयकर के छापे

raipur income tax raid, congress leaders and officers houses, navpradesh,

raipur income tax raid

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur income tax raid) में गुरुवार की सुबह आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसके तहत कांग्रेस नेताओं (congress leaders and officers houses) व अफसरों के घर पर दबिश दी जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रायपुर (raipur income tax raid) में उन अफसरों के घर पर आयकर विभाग दबिश दे रहा है, जो सरकार के करीबी माने जाते हैं और प्रदेश सरकार में काफी कद्दावर माने जाते हैं। इसके अलावा एक बड़े शराब कारोबारी के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आयकर विभाग की कांग्रेस नेताओं (congress leaders and officers houses) के ठिकानों पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इस कार्रवाई की खास बात यह भी  रही कि इसके लिए रायपुर पुलिस की मदद नहीं ली जा रही है। छापामार कार्रवाई के लिए बाहर से फाेर्स मंगाई गई हैं। कुछ जवान हाल ही में चुनाव जीतकर रायपुर की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे एक नेता के घर के आसपास भी देखे गए हैं। (छाया प्रतीकात्मक)।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *