National tribal dance festival: जड़ी- बूटी की माला से राहुल गांधी का खास स्वागत

National tribal dance festival: जड़ी- बूटी की माला से राहुल गांधी का खास स्वागत

national tribal dance festival inauguration, rahul gandhi welcome by garland, of herbs navpradesh,

national tribal dance festival inauguration

रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रीय (national tribal dance festival) आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi welcome by garland of herbs) के मुख्यातिथ्य में हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश भूघेल ने मंच पर मौजूद  विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival) में शिरकत करने पहुंचे  छत्तीसगढ़ के कुछ आदिवासी कलाकारों ने राहुल गांधी (rahul gandhi welcome by garland of herbs) का स्वागत वनौषधि युक्त जड़ी-बूटियों की माला से किया।

प्रदेश के आदिवासी कलाकारों ने मंच पर मौजूद भारत में यूनाइटेड मिशन की चीफ यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर, रेना लोक डेसालयन का स्वागत (welcome) भी जड़ी-बूटियों (herbs) की माला (garland) पहनाकर किया।

इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत फूलों की बड़ी माला पहनाकर किया। मंच पर मौजूद  विशेष आमंत्रितों में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस नेता-कांतिलाल भूरिया, बीके हरिप्रसाद आदि मौजूद थे।

National tribal dance festival: राहुल गांधी के मुख्यातिथ्य में आगाज कल, प्रियंका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *