दिलीप बारस्कर बने क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष

दिलीप बारस्कर बने क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष

kshatriya lonari kunbi samaj, president elected, navpradesh,

kshatriya lonari kunbi samaj, president elected

भिलाई नगर/नवप्रदेश। क्षत्रिय (kshatriya lonari kunbi samaj) लोणारी कुनबी समाज, भिलाई नगर के अध्यक्ष (president elected) पद पर दिलीप बारसकर नर्वाचित हुए हैं। रविवार 16 फरवरी 2020 को नई कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में समाज के सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना। वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रभाकर दाते, सचिव पद पर प्रवीण धोटे तथा उपसचिव पद पर सुरेश घोडके की नियुक्ति हुई है।जबकि कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हेमराज ठोके के खाते में आई है। अशोक गीद व अनिल भोंसले को क्रमश: उपकोषाध्यक्ष व संगठनमंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। क्षत्रिय (kshatriya lonari kunbi samaj) लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष (president elected)  समेत सभी पदाधिकारियों  को चुनाव अधिकारी डॉक्टर एलडी धोटे ने शपथ दिलाई।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *