छत्तीसगढ़ में पहली बार डीकेएस में होगी बच्चों की सर्जरी से जुड़े इस कोर्स की पढ़ाई
रायपुर/नव प्रदेश। डीकेएस (dks ) मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व पोस्ट ग्र्रेजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर रायपुर में पीडियाट्रिक सर्जरी (छोटे बच्चों के ऑपरेशन) में एमसीएच (mch in pediatric surgery) की तीन सीटें आई हैं।
यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ के नौ मेडिकल कॉलेज में से (छह शासकीय व तीन निजी) किसी इंस्टीट्यूट में पीडियाट्रिक सर्जरी में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त एमसीएच (mch in pediatric surgery) की सीटें आई हों। गौतलब है कि एम्स रायपुर में भी इस कोर्स की सीट नहीं है।
यह जानकारी डीकेएस (dks) के एडिशनल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. हेमंत शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि अब इस कोर्स में एडमिशन के इ’छुक प्रदेश के डॉक्टरों के पास चयनित होने छत्तीसगढ़ में ही पढ़ाई का विकल्प होगा। डीकेएस में इसके लिए फैकल्टी भी उपलब्ध है। डॉ. हेमंत शर्मा के मुताबिक, प्रोफेसर व डॉक्टर-जीवन पटेल, नितीन शर्मा व अनिश मेमन इस कोर्स को पढ़ाएंगे।
पिछले वर्ष ही आ चुकी न्यूरो सर्जरी की दो सीट
इससे पहले डीकेएस में पिछले साल न्यूरो सर्जरी की दो सीट व बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी की एक सीट आ चुकी है। और अब इंस्टीट्यूट की व्यवस्थाओं व सर्जरी की गुणवत्ता के मद्देनजर पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच भी तीन सीटें आ गई हैं। इस तरह अब इंस्टीट्यूट मल्टी स्पेशलिटी कोर्स में कुल 6 विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। एमसीएच का कोर्स तीन वर्ष का होगा।
डीकेएस इंस्टीट्यूट में पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच का कोर्स आने से अब यहां और ज्यादा पीडियाट्रिक सर्जरी (छोटे बच्चों के ऑपरेशन) हो सकेंगे। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के साथ ही इससे सटे क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों के ब’चों को मिलेगा। उन्हें डीकेएस में महंगी सर्जरी की सुविधा शासकीय योजनाओं के तहत आसानी से मिल जाएगी।
-डॉ. हेमंत शर्मा, एडिशनल सुप्रिटेंडेंट, डीकेएस