राजधानी में मूसलाधार, अभी राहत भी नहीं, आज फिर पूरे छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बदरा |

राजधानी में मूसलाधार, अभी राहत भी नहीं, आज फिर पूरे छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बदरा

chhattisgarh rain, raipur meteorological centre, navpradesh,

chhattisgarh rain

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh rain ) में मौसम का बदला मिजाज रुकने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार की सुबह राजधानी में कुछ मिनट बारिश हुई। हालांकि यह जल्दी रुक गई। इसके बाद कुछ धूप भी खिली। दिनभर बादलों (cloudy sky) की लुका छिपी का खेल चलता रहा।

लेकिन रात होते तक बादल घने हो गए और गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब रात करीब 7:45 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब 8:30 बजे तक चलती रही। इसके बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हो गई लेकिन पानी गिरते रहा। रायपुर मौसम केंद्र (raipur meteorological centre) की मानें तो बमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh rain) को फिलहाल राहत केे आसार नहीं है। मंगलवार को सरगुजा को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश देखने को मिल  सकती है।

बारिश के पीछे की ये है वजह

रायपुर मौसम केंद्र (raipur meteorological centre) के मुताबिक एक गहरा चक्रवाती चक्र दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किमी पर स्थित है। वहीं दूसरा चक्रवाती चक्र गहरा दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किमी तक स्थित है। तीसरा घेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किमी पर स्थित है। चौथा चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किमी पर स्थित है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में पूर्वी दक्षिण के मिलन के कारण पूरे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *