छग में 8वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई, डिप्लोमा, एमए इंग्लिश वालों के लिए आई ये भर्ती |

छग में 8वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई, डिप्लोमा, एमए इंग्लिश वालों के लिए आई ये भर्ती

chhattisgarh government job 2020, bastar job,

chhattisgarh government job 2020, bastar job

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार द्वारा 8वीं, 12वीं आईटीआई, बीई, डिप्लोमा व एम इन इंग्लिश उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकाली गई है।

25 फरवरी की खबर : रायपुर के गौतम व लक्ष्मी मेडिकल पर ड्रग व आयकर का छापा, 20 लाख की दवा जब्त

25 फरवरी की खबर : मंत्री कार्यालय का घेराव करने नगाड़ा बजाते निकले कृषक, बीच रास्ते में पुलिस ने राेका

25 फरवरी की खबर : राजधानी में मूसलाधार, अभी राहत भी नहीं, आज फिर पूरे छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बदरा

इस भर्ती के तहत कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को  निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म भरकर 29-2-2020 को सीर्ध इंटरव्यू के लिए पहुंच जाना है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार की ये नौकरियां जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बस्तर (bastar job)  में  दी जा रही है। बस्तर (bastar job) में अस्थायी तौर  पर ये नौकरियां कुशल अतिथि प्रशिक्षकों के पद पर मिल रही हैं। इसमें राज्यभर के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि– 29-2-2020

इंटरव्यू का स्थान– जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, स्किल सिटी, नकटी सेमरा, आड़ावाल, जगदलपुर

पंजीयन व दस्तावेजों का समय– सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक

साक्षात्कार– दोपहर 1:30 बजे से

इस भर्ती के तहत रिक्त पद एव समस्त नियम शर्तों की जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *