छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ को मिला उत्कृष्ट सहकारी राज्य का पुरस्कार October 13, 2019 navpradesh stall of chhattisgarh इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार नवप्रदेश/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) के पुरस्कार (award) से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले (cooperative trade fair) में रविवार को राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान पर आयोजित मेले (cooperative trade fair) के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ हथकरघा एवं विपणन सहकारिता संघ को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) का पुरस्कार (award) प्रदान किया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया हाथों-हाथ बिकीं राज्य में बनीं कोसे की साड़ियां 11 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास विभाग ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। मेले में विदेशों से भी काफी संख्या में क्रेता आए थे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले (cooperative trade fair) में आए आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगों से बनीं कोसे की साड़ियों को हाथों- हाथ लिया। । Tags: award, chhattisgarh, cooperative trade fair, excellent cooperative state, navpradesh Continue Reading Previous शिक्षक भर्ती जल्द पूर्ण कराने हर दिन कर रहे चार हजार से ज्यादा ट्वीटNext महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस के नागपुर में भाजपा सरकारों पर बरसेंगे बघेल × More Stories छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Forest Science Centre : आसना में बनेगा प्रदेश का पहला वन विज्ञान केंद्र, आदिवासियों और किसानों की आजीविका को मिलेगी नई उड़ान October 22, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ PM Ujjwala Yojana New Connections : दीपावली से पहले जनता को बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ में 2.23 लाख नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन जारी होंगे October 22, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ शिक्षा CM Vishnu Deo Sai Big Announcement : जशपुर को मिली बड़ी सौगात, फरसाबहार और करडेगा में खुलेंगे दो नए सरकारी महाविद्यालय October 22, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ Raipur Murder Case : 100 के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, पत्नी के सामने कैंची से वार कर उतारा मौत के घाट October 22, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ Ambikapur Jail Ward Escape : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दो बंदी फरार, दीपावली की रात सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल October 22, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ Ayushman and Vay Vandana Card Registration : घर-घर पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, पात्र नागरिकों को मिलेगा निःशुल्क उपचार का लाभ October 22, 2025 Navpradesh Desk
नवप्रदेश/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) के पुरस्कार (award) से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले (cooperative trade fair) में रविवार को राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान पर आयोजित मेले (cooperative trade fair) के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ हथकरघा एवं विपणन सहकारिता संघ को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) का पुरस्कार (award) प्रदान किया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया
11 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास विभाग ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। मेले में विदेशों से भी काफी संख्या में क्रेता आए थे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले (cooperative trade fair) में आए आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगों से बनीं कोसे की साड़ियों को हाथों- हाथ लिया। ।