कोरोना : छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक तकनीकी शिक्षा संस्थान भी बंद, स्कूल कॉलेज…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona effect) में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्कूल-कॉलेजों (school-college closed) के बाद अब तकनीकी संस्थान (technical institute closed) भी बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में 31 मार्च तक अब पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज भी बंद रहेंगे।इनमें सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं।
13 मार्च की खबर : छग से राज्यसभा जा रहे फूलोदेवी व केटीएस तुलसी का ऐसा है राजनीतिक सफर, रॉबर्ट वाड्रा…
13 मार्च की खबर : शुक्रवार को और 3500 अंक गिरा सेंसेक्स, ट्रेडिंग करनी पड़ी बंद
corona effect: 10 रु. किलों में भी नहीं बिक रहा चिकन, जंगल में छोड़ दी 500 मुर्गियां
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona effect) सरकार इससे पहले गुरुवार की रात को ही स्कूल- कॉलेज बंद (school-college closed) करने के आदेश जारी कर चुकी है। हालांकि परीक्षाओं की तिथि में कोई बदलाव नहीं आएगा। परीक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। लेकिन तकनीकी शिक्षा संस्थान (technical institute closed) भी अब बंद कर दिए गए हैं।