Chhattisgarh Bjp President चुनाव की सुगबुगाहट तेज, ये तीन नेता सबसे आगे   |

Chhattisgarh Bjp President चुनाव की सुगबुगाहट तेज, ये तीन नेता सबसे आगे  

chhattisgarh bjp president election, vikram usendi, navpradesh,

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का चुनाव नगरीय निकाय चुनाव के बाद हो सकता है

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष (chhattisgarh bjp president election) के चुनाव को लेकर पार्टी में सुगबुगाहट तेज हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद नए भाजपा अध्यक्ष का ऐलान होने के आसार हैं।

सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष पद (chhattisgarh bjp president election) की दौड़ में सबसे आगे तीन नेता हैं। इनमें संतोष पांडे, विक्रम उसेंडी (vikram usendi) व ब्रजमोहन अग्रवाल शामिल हैं। बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ही हैं।

chhattisgarh bjp president election, vikram usendi, navpradesh,
santosh pandey, vikram usendy, brijmohan agrawal

इसे भी पढ़ें: टिकट वितरण विवाद, अब छग भाजपा के ये बड़े नेता बोले- दे दूंगा इस्तीफा

लोकसभा चुनाव (election) के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विक्रम उसेंडी को छत्तीसगढ़ भाजपा (chhattisgarh bjp) का अध्यक्ष (president) नियुक्त किया था।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव (election) में  विक्रम उसेंडी (vikram usendi) को ही प्रदेश भाजपा की कमान (chhattisgarh bjp president) संभालने को मिल सकती है क्योंकि वे आदिवासी नेता है।

जानकार मानते हैं कि  कांग्रेस से मुकाबले के लिए उनका अध्यक्ष पद संभालना उचित होगा क्योंकि प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहे मोहन मरकाम भी आदिवासी नेता हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रदेशभर में धान की 2500 कीमत नहीं मिलने पर BJP का बवाल

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *