BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह, आज ये बड़े नेता छोड़ देंगे पार्टी |

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह, आज ये बड़े नेता छोड़ देंगे पार्टी

Chhattisgarh bjp, leader, resignation, bijapur, santudas manikpuri, navpradesh,

chhattisgarh bjp

रायपुर/नवप्रदेश। निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh bjp) में बड़ी अंतर्कलह सामने आई है। प्रदेश भाजपा के एक नेता (leader) आज शाम तक पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा (resignation) दे सकते हैं।

मामला बीजापुर (bijapur)का है, जहां नगरी निकाय चुनाव के लिए  टिकट नहीं मिलने से वरिष्ठ भाजपा नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वार्ड क्रमांक 13 से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंडल अध्यक्ष संतु दास मानिकपुरी (santudas manikpuri) अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे रविवार शाम 5 बजे तक अपना इस्तीफा (resignation) बीजापुर (bijapur) जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार को सौंप सकते हैं। वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा ने मानिकपुरी (santudas manikpuri) की जगह मुकेश राठी को टिकट दिया है। तभी से मानिकपुरी नाराज चल  रहे हैं। माणिकपुरी प्रदेश भाजपा (Chhattisgarh bjp) के वरिष्ठ (leader) नेता हैं वे 28 साल से पार्टी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *