Chhattisgarh Paddy Procurement Review : धान खरीदी में गड़बड़ी मिली तो कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, सीएम बोले- निगरानी में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

Chhattisgarh Paddy Procurement Review

Chhattisgarh Paddy Procurement Review

Chhattisgarh Paddy Procurement Review : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कार्यकुशलता और जनसेवा की गुणवत्ता को और प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में तीन दिवसीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की। इस बैठक में राज्य के सभी कलेक्टर, संभागायुक्त और विभागीय सचिव शामिल हुए। पहले दिन खाद्य विभाग की समीक्षा (Chhattisgarh Paddy Procurement Review) की गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी धान खरीदी में यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो संबंधित जिले के कलेक्टर सीधे जिम्मेदार होंगे।

सीएम साय ने कहा कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता और सुगमता (Paddy Procurement Transparency) से होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाए और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रभारी सचिवों को आदेश दिया गया कि वे धान खरीदी केंद्रों की निगरानी नियमित रूप से करें।

किसान पोर्टल में किसानों का पंजीयन समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेटवर्क की समस्या वाले अंचलों में विशेष शिविर आयोजित कर पंजीयन (Farmer Registration Drive) किया जाए। उन्होंने उन जिलों से कार्ययोजना भी मांगी जहां अब तक धीमी प्रगति रही है।

धान खरीदी की तैयारी पर सीएम ने दोहराया कि यह प्रक्रिया राज्य की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी (Interstate Paddy Monitoring) रखी जाए ताकि किसी प्रकार की कालाबाजारी या बाहरी खरीद की संभावना न रहे। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं (Health Department Review) की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अस्पतालों में 100 प्रतिशत प्रसव सुनिश्चित किए जाएं। टीकाकरण सत्र समय पर हों और प्रत्येक मैटरनल डेथ ऑडिट की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने बस्तर संभाग के मलेरिया हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में CM साय के निर्देश

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता।

गैर संचारी रोगों (NCDs) के प्रति वेलनेस सेंटरों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पात्र वृद्धजनों का पंजीकरण और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूरा हो।

एनआरसी सेंटरों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि माताओं और बच्चों को उचित पोषण मिल सके।

कलेक्टर नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की प्रगति पर फील्ड विजिट कर निगरानी रखें।

धान खरीदी की तैयारी और जिम्मेदारी

सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। धान खरीदी प्रक्रिया (Chhattisgarh Paddy Procurement Review) में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कोई पात्र किसान वंचित न रहे। इसके क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा कमिश्नर द्वारा की जाएगी।

तीन दिन की समीक्षा बैठक

नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में पहले दिन कलेक्टरों और सचिवों की बैठक ली गई। दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों के कामों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। तीसरे दिन ‘गुड गवर्नेंस समिट’ का आयोजन होगा जिसमें प्रशासनिक दक्षता, योजनाओं के क्रियान्वयन और राज्य की रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा होगी।

सरकार का उद्देश्य है कि योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखाई दें और जनता को उनके वास्तविक लाभ पारदर्शी तरीके से मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास प्रशासन की सबसे बड़ी ताकत है, और यही सुशासन का मूल आधार है।

You may have missed