Chhattisgarh Officer Posting : प्रमोशन के बाद राज्य कर उपायुक्तों को मिली नई पोस्टिंग….देखें List…

रायपुर, 23 जून| Chhattisgarh Officer Posting :  राज्य सरकार ने वाणिज्यकर विभाग में उपायुक्त राज्य कर के प्रमोशन के बाद नई पदस्थापन सूची जारी कर दी है। ये वे अधिकारी हैं जिन्हें 31 दिसंबर 2024 को पदोन्नति मिली थी और अब उन्हें अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई है।