Chhattisgarh Government Employees : नवा रायपुर से राहत की खबर…अनुकम्पा नियुक्ति को हरी झंडी, महंगाई भत्ता भी बढ़ा — नागरिक आपूर्ति निगम की बड़ी बैठक…

रायपुर, 21 जून| Chhattisgarh Government Employees : छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिससे न सिर्फ कर्मचारियों को राहत मिली है बल्कि वर्षों से इंतजार कर रहे परिवारों को भी स्थायित्व की नई किरण दिखाई दी है। नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई निगम की 95वीं संचालक मंडल बैठक में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।

वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को मिली मंजूरी                      

बैठक की सबसे अहम घोषणा रही 5 दिवंगत सेवायुक्तों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति की स्वीकृति। लंबे समय से यह मांग लंबित (Chhattisgarh Government Employees)थी। अब इस संवेदनशील निर्णय से संबंधित परिवारों को न सिर्फ आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि एक स्थायी जीवन की नींव भी रखी जा सकेगी।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कर्मचारियों में खुशी की लहर

मार्च 2025 से घोषित महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि को भी संचालक मंडल ने स्वीकृति दी है। यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर निगम के हजारों कर्मचारियों के वेतन को प्रभावित (Chhattisgarh Government Employees)करेगी। बैठक के बाद निगम कर्मचारियों ने इस फैसले के लिए अध्यक्ष एवं बोर्ड का आभार जताया।

You may have missed