Chhath Puja Special Train 2025 : दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1055 बर्थ खाली

Chhath Puja Special Train 2025

Chhath Puja Special Train 2025

Chhath Puja Special Train 2025 : दीपावली और छठ पूजा (Chhath Puja Special Train) के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। दुर्ग–पटना (Durg Patna Special Train) और गोंदिया–पटना (Gondia Patna Special Train) के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को त्योहारों के दौरान बिना परेशानी के घर पहुंचने में मदद मिल सके।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग–पटना–दुर्ग स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए संचालित होगी। ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग–पटना 25 अक्टूबर की रात 12:30 बजे दुर्ग से रवाना होगी और रायपुर (1:20 बजे), भाटापारा (2:17 बजे), बिलासपुर (3:30 बजे) होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08796 पटना–दुर्ग ट्रेन 26 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 08889/08890 गोंदिया–पटना–गोंदिया स्पेशल ट्रेन भी एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। 08889 गोंदिया–पटना ट्रेन 25 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे गोंदिया से रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, 08890 पटना–गोंदिया ट्रेन 26 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन सुबह 3 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। 08795 दुर्ग–पटना ट्रेन में सेकंड एसी में 1 RAC, थर्ड एसी में 378 सीटें, स्लीपर क्लास में 53 सीटें और इकोनॉमी कोच में 86 सीटें खाली हैं। वहीं, 08889 गोंदिया–पटना ट्रेन में सेकंड एसी में 11 सीटें, थर्ड एसी में 1 सीट और स्लीपर क्लास में 526 सीटें खाली हैं। यानी कुल 1055 बर्थ अभी भी बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते आरक्षण कर लें ताकि यात्रा में असुविधा न हो। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी संभावना जताई है। ये दोनों ट्रेनें त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत का साधन साबित होंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा (Chhath Puja Travel) जैसे बड़े पर्वों पर हर साल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस बार पहले से की गई यह तैयारी यात्रियों को भीड़भाड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत देगी। दुर्ग, गोंदिया, बिलासपुर, रायपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा से गुजरने वाले इन ट्रेनों से बिहार और झारखंड के यात्रियों को खास लाभ मिलेगा।

You may have missed