Bilaspur News : इंजीनियरिंग कॉलेज के डाइरेक्टर पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – मेरे बाहर जाते ही बेडरूम में दूसरी महिला…

FIR Against Director,
बिलासपुर, नवप्रदेश। बिलासपुर के चौकसे कॉलेज के डायरेक्टर पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में उन्होने लिखवाया (FIR Against Director) है कि वे आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं। सवा साल की बेटी को भी प्रताड़ित करते हैं। साथ ही दूसरी महिला को भी घर तक ले आते हैं।

पूरा मामला बिलासपुर के संकरी थाना क्षेत्र का है। चौकसे कॉलेज के डाइरेक्टर आशीष जायसवाल की पत्नी पलक जायसवाल घर के निजी काम से घर से बाहर गईं हुईं थी। तभी जब वो घर वापस (FIR Against Director) आईं तो बेडरूम में एक दूसरी महिला थी। जब पलक ने इसका विरोध किया तो आशीष ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की।फिर जान से मारने की धमकी देने लगा।

इसके पूर्व आशीष ने 06 अपै्रल को भी इसी महिला को लेकर घर (FIR Against Director) आया था। इस बात पर भी काफी विवाद हुआ था। आशीष ने इस दौरान पलक के साथ मारपीट कर चाकू लेकर उसे मारने भी दौड़ाया था। इसके अलावा उसने पलक के भाई भाई देवेन्द्र जालोदिया पर भी हमला किया था।

You may have missed